गणतंत्र दिवस समारोह 2020

गणतंत्र दिवस समारोह 2020

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर अंतरंग श्वन वीथि संकुल परिसर में संग्रहालय के निदेशक डाॅ. पी. के. मिश्र ने प्रातः 9.30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया एवं राष्ट्रीय गान ‘‘जन गण मन‘‘ गाया गया तथा सुरक्षा गार्डों द्वारा सलामी दी गई। जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये गए “वन्दे मातरम“, ‘‘हम सब भारतीय है‘‘, ‘‘मेरा रंगदे बंसती चोला‘‘, ‘‘मिले सुर मेरा तुम्हारा‘‘ तथा ‘‘छोड़ो कल की बातें“ - समुह प्रस्तुति (डॉ। सोमा किरो, श्रीमती रचना श्रीवास्तव, श्रीमती रेणु डे, श्रीमति गरिमा, श्रीमती नीलम श्रीवास्तव, श्रीमति आशा बाई, मो. रेहान, श्री डाॅ रविन्द्र गुप्ता, डॉ पी.शंकर राव, श्री राजेंद्र झारिया, श्री तपास कुमार बिश्वास आदि), तत्पश्चात ‘‘इन्साफ की डगर पे“- श्री संजय सप्रे, तेलुगु गीत “भारत की जय-जय लू“ - डॉ पी.शंकर राव, “ भारत हमको जान से प्यारा है“- श्री एन. सकमाचा सिंह, और ‘‘तलवारों पे सर वार दिए‘‘- डाॅ रविन्द्र गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर अंनत राष्ट्रीय विष्वविद्यालय, गुजरात के शोधार्थीयों द्वारा देष भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। गणतंत्र दिवस के अवसर पर संग्रहालय के पूर्व निदेषक, प्रो. सरित कुमार चैधुरी, प्रो. अमरेष्वर गल्ला सहित बड़ी संख्या में दर्शक, संग्रहालय के कर्मचारी एवं अधिकारीयों तथा जनजातीय बच्चें उपस्थित थे।

संग्रहालय के निदेषक, डाॅ. पी. के. मिश्र ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को 71 वे गणतंत्र दिवस की बधाई, आज मैं बहुत ही खुष हूँ। इस पुरे समारोह को आप लोगों ने एक उत्सव के रूप में बदल कर उसका आंनद उठाया है। स्कूली जीवन के बाद पहली बार में इस तरह के आयोजन में आया हुँ। मैं आज उन दिनों में पहुंच गया हुँ जब हम इस तरह के कार्यक्रमों में साहसिक, मानसिक रूप से प्रतिभागिता करते थे। आपसे अनुरोध है कि संग्रहालय में आयोजित होने वाले प्रत्येक कार्यक्रमों में इसी तरह भागीदारी करते रहे और उसका आनंद उठाऐं।

इसके पश्चात, संग्रहालय के तटीय गावं मुक्ताकाष प्रदर्षनी परिसर में टीम ए एवं टीम बी के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच प्रारंभ हुआ। जिसमें टीम ए के कप्तान डाॅ. आर एम नयाल तथा टीम बी के कप्तान श्री राकेष भट्ट है। इस मैंच में संग्रहालय के पूर्व निदेषक, प्रो. सरित कुमार चैधुरी भी खेल रहें है। समाचार लिखे जाने तक मैच जारी था।

Updated date: 26-01-2020 03:41:36