शनिवार एवं रविवार को पारंपरिक भोजन

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कैंटीन द्वारा आने वाले दर्शकों हेतु प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को पारंपरिक भोजन की शुरुआत की गई है
यह पारंपरिक भोजन प्रत्येक शनिवार रविवार को दिन में 1:30 बजे से 4:00 बजे तक आम दर्शकों हेतु उपलब्ध रहेगा इसमें शुरुआत में मक्का की रोटी, बैगन का भरता, हरी चटनी, सलाद एवं देसी गुण के स्वाद का आनंद दर्शक उठा सकेंगे.
इसमें एक थाली की कीमत ₹100 रखी गई है.

Traditional food has been started on every Saturday and Sunday for the visitors coming by Indira Gandhi Rashtriya Manav Sangrahalaya Canteen.
 This traditional food will be available for the general audience every Saturday and Sunday from 1:30 am to 4:00 pm, in which the audience will be able to enjoy the taste of maize roti, brinjal ka bharta, green chutney, salad and desi quality in the beginning.
 In this, the cost of a plate has been kept at ₹ 100.