औजार वे उपकरण हैं जिन्हें मनुष्य ने घरेलू उद्देश्यों की पूर्ति के लिए उपयोग किया | इं.गा.रा.मा.सं. द्वारा खासी, वारली, जोंसारी, गोंड, कोरकू, तोडा, कोटा, अगरिया एवं चेंचू जनजातियों द्वारा उपयोग में लाये गए हथौड़ा, लोहे का चिमटा, फावड़ा, छैनी, तोडेदार बन्दूक, लकड़ी काटने का औजार, निहाई, आग जलाने के उपकरण, टॉडी टैपिंग टूल, तेल निकालने का उपकरण, बसूला, कुल्हाड़ी, रस्सि बुन्ने का उपकरण, आम काटने वाला, गन्ना कुचलने वाला, कटाई उपकरण, संडासी, चीरने के ओजार, लोहे के चाकू आदि का संग्रह महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, असम, तमिलनाडु एवं भारत के अन्य राज्यों से किया गया हैं|
