राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आज दिनांक 24 जनवरी, 2019 को इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, भोपाल एवं स्माईल फाउंडेशन, भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में संग्रहालय के आवृत्ति भवन, अंतरंग दीर्घा में ‘‘स्वाभिमान गौरव गरिमा” प्रदर्शनी का उदघाटन

स्वाभिमान गौरव गरिमा, हमें भरोसा देती हैं एक बेहतर भविष्य का

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आज दिनांक 24 जनवरी, 2019 को इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, भोपाल एवं स्माईल फाउंडेशन, भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में संग्रहालय के आवृत्ति भवन, अंतरंग दीर्घा में ‘‘स्वाभिमान गौरव गरिमा” प्रदर्शनी का उदघाटन करते हए संग्रहालय के निदेशक, प्रो. सरित कुमार चौधुरी ने कहा कि पूरा देश में राष्ट्रीय बालिका दिवस एक उत्सव की तरह मनाया जाए। जिससे समाज में बालिका के प्रति फैले तमाम अंधकार को जागरूक करके मिटाया जा सकता है। संग्रहालय शैक्षणिक एवं आउटरीच गतिविधियों द्वारा बच्चों के बहुआयामी विकास हेतु अपने मैंडेट के अनुसार कार्य में संलग्न है। स्माइल फाउंडेशन का उद्देश्य भी कुछ इसी प्रकार का है, भविष्य में इस तरह के आयोजन और बड़े पैमाने पर करने चाहिए। सभी पेंटिंग बहुत ही अच्छे स्तर के हैं, और बहुत बढ़ीया तरीके से विषय के बारे में बता रहे हैं। उन्होंने स्माइल फाउंडेशन को इस काम के लिए बधाई दी। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्माइल फाउंडेशन, भोपाल के श्री संदीप गार्गव ने फाउंडेशन के क्रियाकलाप एवं प्रदर्शनी निर्माण तथा स्कूलों के बच्चों प्रतिभा का परिचय दिया। भोपाल के वरिष्ठ चित्रकार, श्री आर के सिन्हा ने एग्जीबिशन के लिए पेंटिंग का चयन किया एवं कहा कि बच्चो ने बहुत ही अच्छे कला का प्रदर्शन किया है और मुद्दों को रोचक तरीके से रखा है।

इस अवसर पर अरण्य एनजीओ से सुश्री अर्चना शर्मा ने कहा कि यह सारी पेंटिंग बहुत ही सुन्दर है और गर्ल चाइल्ड के कई मुद्दों को उठाती हैं। ये हमें भरोसा देती हैं कि आज के बच्चे, महिलाओं और लड़कियों के लिए एक बेहतर भविष्य का निर्माण करेंगे। इस प्रदर्शनी में भोपाल स्थित संस्कार वैली स्कूल, सागर पब्लिक स्कूल, शा. सरोजनी नायडु कन्या विद्यालय, रेड क्लिफ स्कूल, ओरियन इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थीयों के द्वारा बनाये गए चित्रों को प्रदर्शित किया गया है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूली बच्चें एवं संग्रहालय कर्मी उपस्थित थे।

Updated date: 25-01-2019 09:41:34