इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, भोपाल में ‘स्वच्छ भारत’ अभियान के अंतर्गत, साफ-सफाई से संबंधित कार्यो को सफलतापूर्वक संपादित किया गया। भारत सरकार, संस्कृति मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार संग्रहालय में स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रमेां के अंतर्गत सभी कर्मियों द्वारा संग्रहालय के कार्यालय परिसर की सांय 3 से 5 बजे तक साफ-सफाई की गई, घास काटी गई एवं अपशिष्ट पदार्थो को नष्ट किया गया। संग्रहालय में विषयगत स्वच्छता अभियान - धरोहर स्थलों और स्मारकों विषय पर के विभिन्न अनुभागों एवं मुक्ताकाष प्रदर्शनियों में साफ-सफाई से संबंधित कार्य किए गए। जन सुविधाओं के अंतर्गत स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता हेतु संग्रहालय के वाटर कूलर्स की सफाई एवं टायलेटस् की साफ-सफाई की गई। जगह-जगह स्वच्छता के बेहतर संदेश हेतु साईनेज/बोर्डस् लगवाये गये तथा डस्टबित क्रय कर विभिन्न स्थानों पर रखे गये।
‘स्वच्छ भारत’ अभियान
Updated date: 10-05-2016 11:53:54