हेरिटेज वॉक

हेरिटेज वॉक

विश्व धरोहर सप्ताह के अवसर पर हेरिटेज वॉक की शुरूवात की गई इसका उद्देश्य विश्व के धरोहर स्थलों को संरक्षित करना, सुरक्षा और इसके बारे में प्रचार-प्रसार कर लोगों को शिक्षित करना क्योंकि यह सम्पूर्ण मानव जाति के लिए अमूल्य सम्पति है। हेरिटेज वॉक संग्रहालय के शैलकला प्रदर्शनी क्षेत्र में स्थित गुफाओं के ऊपर से होकर मंडपम के पास से पुनीत वन से गुजरकर वीथि संकुल स्थित वटवृक्ष पर सम्पन्न हुई। संग्रहालय मे आये हुए दर्शक एवं अधिकारी/ कर्मचारी ने इस वॉक में प्रतिभागिता की। इस अवसर पर संग्रहालय के बागवानी अनुभाग के सहयोग से पौधे रोपित किये गए।

इस अवसर संग्रहालय के निदेशक प्रो. सरित कुमार चौधुरी ने कहा धरोहरों के बारे में जानकारी सही ढंग से प्रदान किया जाना चाहिए है, जिससे आम लोगो में विरासत के लिए सम्मान उत्पन्न होता है और वे इसके संरक्षण एवं संवर्धन के बारे में सहभागिता करने के लिए सोचते है, तभी लोग बडी मात्रा में इस वॉक से जुडेगें और इस विरासत को संरक्षित करने के लिए प्रयत्नशील होगें। इस कार्यक्रम का संयोजन डॉ पी. शंकर राव (सहायक कीपर) ने किया।

Updated date: 25-11-2018 04:40:07