भाषा सिखने से मस्तिस्क कि कोशिकाएं सक्रिय होती है और स्मरण शक्ति बढती है - प्रो. चौधुरी
इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, भोपाल में चल रहें हिन्दी पखवाडे के अंतिम दिन आज पुरस्कार वितरण तथा समापन समारोह का आयोजन संग्रहालय के शैलकला सभागर में किया गया। पुरस्कार वितरण तथा समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में संग्रहालय के निदेशक प्रो. सरित कुमार चौधुरी उपस्थित थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता संग्रहालय के संयुक्त निदेषक श्री दिलीप सिंह ने की। इस अवसर पर हिन्दी पखवाडे के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय नगद पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर फ्रेंड्स ऑफ म्यूजियम के सदस्य एवं संग्रहालय कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
टंकण प्रतियोगिता में प्रथम श्रीमति रचना श्रीवास्तव, द्वितीय श्री सोहन सिंह लिंगवाल, तृतीय श्री कुलबहादुर थापा। आलेख लेखन में प्रथम श्री दीपक चौधरी, द्वितीय डॉ. सुदीपा रॉय, तृतीय कर्नल नितिनराज देषपांडे। वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम डॉ. सूर्य कुमार पांडे, द्वितीय श्री एस. के. सिंह तृतीय श्री दीपक चौधरी। पोस्टर प्रतियोगिता - प्रथम श्री के. शेषाद्री, द्वितीय श्री विवके दुबे तृतीय श्री कुलबहादुर थापा। तात्कालिक भाषण में प्रथम डॉ. सुदीपा रॉय, द्वितीय श्री राजेंद्र कुमार झारिया एवं तृतीय श्री हेमंत बहादुर सिंह परिहार। प्रष्नोंत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम डॉ. अषोक कुमार शर्मा, द्वितीय श्री हेमंत बहादुर सिंह परिहार तृतीय श्रीमति पी. अनुराधा। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम श्री एन. सकमाचा सिंह, द्वितीय डॉ. रविंद्र गुप्ता, तृतीय श्री डी.डी. सेनापति। आपके पांच मिनट प्रतियोगिता में प्रथम श्री श्रीमति रचना श्रीवास्तव, द्वितीय डॉ. मो. रेहान, तृतीय डॉ. पी. शंकर राव। इसके अतिरिक्त हिंदी दिवस के अवसर पर फ्रेंड्स ऑफ म्यूजियम के सदस्यों हेतु ‘‘आज के दौर में गांधी जी की प्रासंगिता‘‘ विषय पर आयोजित विषेष भाषण प्रतियोगिता में प्रथम श्री रितेष रायकवार, द्वितीय सुश्री रेखा साहु, तृतीय श्री ओम प्रकाष खुराना पुरस्कार प्राप्त किया। इसके अलावा इस पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिता के संयोजकों एवं प्रतिभागिता करने वाले सदस्यों को भी प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
अपने अध्यक्षिय भाषण में श्री दिलीप सिंह ने सर्वप्रथम मुख्य अतिथी का स्वागत करते हुए हिन्दी दिवस की बधाई दी और कहा कि ‘‘देश के विकास में संस्कृति एवं भाषा का बहुत महत्व है। हिन्दी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 05 बार राष्ट्रपति महोदय द्वारा राजभाषा पुरस्कार प्रदान किया गया। संग्रहालय में विभिन्न भाषा-भाषी के लोग कार्यरत है। पर उनकी अभिव्यक्ति हिन्दी है। इसीलिए मानव संग्रहालय एकता में अनकेता का अतुलनीय उदाहरण है।‘‘
इस अवसर पर मुख्य अतिथि, प्रो चौधुरी ने अपने उद्बोधन में फ्रेंड्स ऑफ म्यूजियम के सदस्यों को कार्यक्रम में प्रतिभागिताकरने के लिए बाधाई दिया और कहा कि भाषा सिखने से मस्तिस्क कि कोशिकाएं सक्रिय होती है और स्मरण शक्ति बढती है। साथ ही उनसे अग्राह किया कि वे संग्रहालय से सोषल मिडिया के माध्यम से जुड़कर भविष्य में आयोजित होने वाली संग्रहालय की अन्य गतिविधियों में भी रूची ले और अपना योगदान दें। कार्यक्रम का संचालन संग्रहालय के राजभाषा अधिकारी, श्री सुधीर श्रीवास्तव तथा धन्यवाद ज्ञापन, डॉ. मो. रेहान ने दिया।