संविधान निर्माण के उद्देश्य एवं लक्ष्य प्राप्ति में कैबिनेट मिशन की भूमिका को समझाना आवश्यक - डॉ. चौधरी
इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय भोपाल द्वारा संविधान में नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों के प्रति आम जनता एवं संग्रहालय कर्मियों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से साल भर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रंखला में आज संविधान निर्माण पर केन्द्रित एवं प्रसिद्ध निर्देशक और पटकथा लेखक श्री श्याम बेनेगल द्वारा निर्देशित 52 मिनट अवधि की फिल्म ‘संविधान पार्ट -01: पहला कदम – कैबिनेट मिशन से उद्देश्य एवं लक्ष्य प्रस्ताव तक’ का प्रदर्शन संग्रहालय के शैलकला भवन सभागार किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक, डॉ. प्रीतम चौधरी (संग्रहालय एशोसिएट) ने बताया कि के संविधान निर्माण में किन-किन कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। आजादी के पहले तक भारत में रियासतों के अपने अलग-अलग नियम कानून थे, जिन्हें देश के राजनितिक नियम, कानून और प्रक्रिया के अंतर्गत लाने की आवश्यकता थी। वर्तमान में लोग जनतंत्र का महत्व दिन-प्रतिदिन भूलते जा रहे है, तो यह आवश्यक है कि आने वाली पीढ़ीयों को अपने देश के स्वतंत्रता संघर्ष और इसमें योगदान देने वाले क्रांतिकारियों के विषय में संविधान दिवस के माध्यम से बताया जाये। संविधान दिवस वास्तव में वर्तमान से जोड़ने का कार्य करता है।
इस अवसर बड़ी संख्या में संग्रहालय कर्मी एवं दर्शक उपस्थित थे। इस फिल्म का प्रदर्शन संग्रहालय के श्री हेमंत बहादुर सिंह परिहार के मार्गदर्शन में सिने-वीडियो अनुभाग द्वारा किया गया है तथा कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन डॉ. सोमा किरो (सहायक क्यूरेटर) एवं डॉ. प्रीतम चौधरी (संग्रहालय एशोसिएट) द्वारा किया गया।
Press release (click to view)
