देश की सांस्कृतिक विरासतों के पुरातत्वीय अनुसंधान एवं संरक्षण के लिए प्रमुख संगठन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के केन्द्रीय जोन, भोपाल के क्षेत्रीय निदेशक डा प्रवीण कुमार मिश्रा ने आज इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, भोपाल के निदेशक का पदभार ग्रहण किया। उन्होने प्रो सरित के चौधुरी, निदेशक, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, भोपाल से कार्यभार लिया जिनकी सेवा अवधि पूर्ण हो जाने पर उनके मूल विभाग राजीव गांधी केन्द्रीय विष्वविद्यालय, ईटानगर वापिस जा रहे हैं।
इस अवसर पर आयोजित विदाई कार्यक्रम में संग्रहालय के कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रो सरित के चौधुरी, के निर्देशन मे किये गये कार्यों के बारे में अपने अनुभव साझा किये। इस अवसर पर नवागत निदेशक, डा प्रवीण कुमार मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस संग्रहालय से काफी पहले से परिचित हैं, अतः संग्रहालयीन कार्यों को तेजी से विकास की ओर ले जाना तथा इसं सग्रहालय का देष विदेश में प्रचार प्रसार करना उनका प्रमुख उददेष्य होगा। उन्होंने कहा कि वे संग्रहालय के कार्यों एवं योजनाओं को आगे बढाने का भरसक प्रयास करेंगे। इस महत्वपूर्ण कार्य में उन्होंने संग्रहालयकर्मियों का सहयोग देने का अनुरोध किया और आगे कहा कि अगर किसी भी कर्मचारी को विभागीय समस्या के अलावा व्यक्तिगत समस्या हो तो वे सीधे संपर्क कर सकते हैं।