इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, भोपाल में आयोजित फोटो वाक का शुभारम्भ करते हुए संग्रहालय के निदेशक प्रो. सरित कुमार चौधुरी ने कहा कि फोटो वाक फोटोग्राफरों के लिए अनिवार्य रूप से अभिप्रेरित करने वाला भ्रमणं कार्यक्रम हैं। इस वाक से आप सब को घर से बाहर आकर और अधिक तस्वीरें लेने की प्रेरणा मिलेगी।संग्रहालय के सयुंक्त निदेशक श्री दिलीप सिंह ने कहा की फोटोग्राफी एक महत्वपूर्ण टूल्स है ये दिल के काफी करीब होता है इससे विभिन्न विषयों के बारे में लिखा जा सकता है |
इस अवसर पर संग्रहालय के फोटोग्राफी अधिकारी, श्री. तापस कुमार विश्वास ने कहा कि हम सब को आप जैसे कई कैमरा उत्साही लोगों से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ है। इस दौरान आप एक फोटोग्राफर के रूप में अपने कौशल को निखारने, नए विचारों को सीखने तथा अपने कैमरे के माध्यम से विभिन्न स्थानों का फोटो लेने का अनुभव होगा। उन्होंने आगे कहा कि आप जिस स्थान पर फोटोवाक करने जा रहे है उस स्थान के इतिहास, उस क्षेत्र में होने वाली विभिन्न प्रकार की गतिविधियों एवं मार्ग में आने वाली कठनाइयों के बारे में पहले पूरी जानकारी प्राप्त करके उसी अनुसार फोटो खीचने की योजना बनाकर फोटो अपने दिलचस्पी के अनुसार ले।इससे आप फोटो वाक करने पर अधिक आत्मविश्वास महसूस करेगें और अपनी उम्मीद के अनुसार फोटो खीच पायेगें। उन्होंने फ्रेन्ड्स ऑफ़ म्यूजियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी ,लोगों ने अपने सुझाव भी दिए |
भोपाल कैमरा कल्ब के श्री. अमित नरयानी ने इस फोटो वाक के का समय क्या करना चाहिए के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि 1, जितना चाहें उतना जानें अपने फोटो वाक करने के स्थान के बारे में, 2, केवल वही लें जो आपको चाहिए। 3. एक लेंस का प्रयोग करें जो आपकी ज़रूरत के अनुरूप सर्वोत्तम है। 4. अपने कैमरे को पहले से सेट करें। 5. फोटो लेने के लिए पहले से सोच के रखना। 6. विभिन्न कोणों से फोटो लेना। 7. अपनी आंखों से दिखने वाली किसी भी दृश्य को अपने कैमरे में कैद करें। 8. फोटो लेने से पहले डरें नहीं। 9. अन्य फोटोग्राफर से सीखें। इस फोटोवाक में बहुत बडी संख्या में शौकिया एवं पेशेवार फोटोग्राफरों ने भाग लिया।