करो और सीखों का आगाज 24 अप्रैल से

करो और सीखों का आगाज 24 अप्रैल से

इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय की बच्चों, गृहणियों और विद्यार्थी वर्ग के मध्य लोकप्रिय संग्रहालय शैक्षिणक कार्यक्रम श्रृंखला ‘‘करो और सीखों‘‘ दिनांक 24 अप्रैल, 2019 से प्रारंभ हो रही है। पारंपरिक और राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों के सान्निध्य में देश के विविध शिल्प रूपों से परिचित कराने और प्रशिक्षणार्थियों की सृजनात्मकता को विकसित करने के उद्देष्य से संचालित करो और सीखों शैक्षिणक कार्यक्रम श्रृंखला में इस वर्ष पारंपरिक गोंड चित्रकला, भील जनजातिय चित्रकला, ओडीशा की सावरा जनजातिय चित्रकला, मणिपुर के क्ले आर्ट, क्ले मॉडलिंग, भील जनजाति की आभूषण निर्माण कला, राजस्थान की मीणा जनजाति की माण्डने चित्रकला, डिज़ीटल फोटोग्राफी पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम हेतु पंजीयन फार्म रू. 10/- भुगतान कर संग्रहालय के प्रवेश द्वार क्र. 01 पर दिनांक 20 अप्रैल 2019 से प्राप्त किये जा सकते है। कार्यक्रम का पंजीयन शुल्क रू. 250/- (प्रति व्यक्ति) है।

इस कार्यक्रम में स्थान सीमित है, और प्रशिक्षार्थियों का चयन पहले ओ, पहले पाओं के आधार पर किया जाएगा। इस कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी हेतु सुबह 11 बजे से सायं 5 बजे तक दूरभाष क्र. 0755-2526555, 2526548, 2526561 में संपर्क कर सकते है।

Updated date: 21-04-2019 08:04:48