इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में 70 वें गणतंत्र दिवस

गणतंत्र दिवस समारोह 2019

इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में 70 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अंतरंग भवन वीथि संकुल परिसर में संग्रहालय के निदेशक प्रो. सरित कुमार चौधुरी ने प्रातः 8 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया, तत्पश्चात् राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर संग्रहालय के विभिन्न कमर्चारियों-आधिकारियों द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये गए “वंदेमातरम्” तथा “जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा” - समुह प्रस्तुति, “है प्रीत जहाँ की रीत सदा, मैं गीत वहाँ के गाता हूँ” - श्री रविन्द्र गुप्ता, “सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा”- समुह प्रस्तुति, “गंगा बहती हो क्यों” - श्री एन सकमाचा सिंह, “ऐसा देस है मेरा” - श्री रविन्द्र गुप्ता, एवं “ऐ मेरे प्यारे वतन”- श्रीमती रचना श्रीवास्तव। इस अवसर पर संग्रहालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी व सुरक्षाकर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम की समाप्ति पर मिष्ठान का वितरण किया गया।

Updated date: 26-01-2019 01:17:52