इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में दिनांक 22 जनवरी, 2018 को “ अरुणाचल के आदिवासी” विषय पर व्याख्यान का आयोजन संग्रहालय स्थित शैलकला सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम में योजना तथा वास्तुकला विद्यालय, भोपाल के विसुअल कम्युनिकेशन एवं प्रोडक्शन्स डिज़ाइन के मास्टर डिग्री के छात्र-छात्राओं द्वारा जीरो में निवासरत अपातानी जनजातियों के मध्य क्षेत्र कार्य करने के पूर्व प्राप्त करने वाली जानकारी के बारे में संग्रहालय के निदेशक, प्रो. सरित कुमार चौधुरी ने अरुणाचल के जनजातियों के आवास, कृषि, पशुपालन, शिक्षा, वेशभूषा, आभूषण, आर्थिक-राजनैतिक, सामाजिक क्रियाकलापों के बारे में बताया एवं जीरो में निवासरत अपातानी जनजातियों के विशिष्ट लक्षणों के बारे में स्लाइड एवं शोध ग्रंथो तथा उनके रचियतों द्वारा किये गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर योजना तथा वास्तुकला विद्यालय, भोपाल के निदेशक, श्री एन. श्रीधरण ने प्रो. चौधुरी का परिचय देते हुए कहा कि ये उत्तर पूर्वी राज्य के इनसाइक्लोपीडिया है। इस अवसर पर डॉ. रमा पाण्डेय और जीरो प्रोजेक्ट के समन्वयक, श्री सौरभ तिवारी एवं बड़ी संख्या में विसुअल कम्युनिकेशन एवं प्रोडक्शन्स डिज़ाइन के छात्र-छात्राओं, फैकल्टीस एवं संग्रहालय के अधिकारी उपस्थित थे।