अमेरिकन कॉन्सुलेट, मुम्बई की एक्टिंग कन्सल जनरल, सुश्री जेनिफर ए लॉरसन ने इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय भम्रण

भारत के लोक और जनजातिय समुदायों की सांस्कृतिक समृद्धता और उसके संग्रहालय में उसके अनूठे प्रदर्शन से अभिभूत अमेरिकन कॉन्सुलेट, मुम्बई की एक्टिंग कन्सल जनरल, सुश्री जेनिफर ए लॉरसन ने इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय भम्रण के पश्चात यह विचार व्यक्त किया कि उन्हें संग्रहालय की मुक्ताकाश प्रदर्शनियों को देखने के लिए पूरे 01 दिन का इंतजार रहेगा।

उल्लेखनीय है कि सुश्री लॉरसन ने आज संग्रहालय स्थित अंतरंग भवन ‘वीथी संकुल‘ की सभी प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। भ्रमण के दौरान संग्रहालय के वारिष्ठ अधिकारी डॉ. सूर्य कुमार पांडे, डॉ. पी. शंकर राव एवं श्री राजेंद्र कुमार झारिया द्वारा उनका मार्ग दर्शन किया गया।

Updated date: 24-07-2018 05:20:09