No. 29-13/2019-A&A
क्र.29-13/2019-एएंडए
भारत सरकार
संस्कृति मंत्रालय
शास्त्री भवन, नई दिल्ली 110001
इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, भोपाल में निदेशक के पद पर प्रतिनियुक्ति अथवा अल्प अवधि के लिए संविदा आधार पर नियुक्ति
(रोजगार समाचार/ इम्प्लोईमेन्ट न्यूज में इस विज्ञापन के प्रकाशित होने की तिथि 23-05-2020 से 45 दिनों के अंदर भेज सकते हैं।
रिक्त आवेदन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें / Click the link below to Download blank application:
निदेशक के पद पर प्रतिनियुक्ति रिक्त आवेदन पत्र
संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन एक स्वायत्तशसी संस्थान, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, भोपाल में निदेशक का पद पूर्व संषोधित वेतनमान 18400-500-22400 (पीबी-4, रू.37400-67000 ग्रेड पे रू.10,000) (छठवें वेतन आयोग के अनुसार) समूह ‘क‘ (नान-मिनीस्ट्रियल) प्रतिनियुक्ति अथवा अल्प अवधि पर संविदा नियुक्ति (5 वर्ष से अधिक नहीं) द्वारा भरा जाना प्रस्तावित हैः
पात्रता शर्ते
केन्द्र सरकार/राज्य सरकारों/संघ राज्य क्षेत्र प्रशसन/स्वायत्तशसी संस्थान/सांविधिक संस्थान/विश्वविद्यालयों/ मान्यता प्राप्त अनुसंधान संस्थानों के अधीन कार्यरत अधिकारी
(a) (i) जो नियमित आधार पर समकक्ष पद धारण किए हुए हों, अथवा
(ii) जिन्हांने वेतनमान 16400-20000 (पूर्व संषोधित) (पीबी-4, रू.37400-67000 ग्रेड पे रू.8900) (छठवें वेतन आयोग के अनुसार) या समतुल्य वेतनमान के पद पर दो वर्षो की नियमित सेवा पूरी कर ली हो, अथवा
(iii) जिन्होंने वेतनमान 14300-18300 (पूर्व संषोधित) (पीबी-4, रू.37400-67000 ग्रेड पे रू.8700) (छठवें वेतन आयोग के अनुसार) या समतुल्य वेतनमान के पद पर तीन वर्षो की नियमित सेवा पूरी कर ली हो, अथवा
(iv) जिन्होंने वेतनमान 12000-16500 (पूर्व संषोधित)(पीबी-3, रू.15600-39100 ग्रेड पे रू.7600) (छठवें वेतन आयोग के अनुसार) या समतुल्य वेतनमान के पद पर आठ वर्षो की नियमित सेवा पूरी कर ली हो। और
(b) निम्न शैक्षणिक योग्यता व अनुभव रखते होंः
अनिवार्य
- किसी मान्यता प्राप्त विष्वविद्यालय से मानव विज्ञान/पुरातत्व विज्ञान/म्यूजियोलॉंजी में स्नातकोत्तर की उपाधि अथवा समकक्ष
- ऊपर उल्लेखित विषयों में से किसी एक में पी.एच.डी.
- 10 वर्षो का प्रषासनिक अनुभव, जिसमें से न्यूनतम पांच वर्ष मानव विज्ञान/पुरातत्व विज्ञान/म्यूजियोलॉंजी के क्षेत्र में होना चाहिए।
वांछनीय- संग्रहालय प्रशसन एवं प्रबंधन में अनुभव
वेतन निर्धारण एवं प्रतिनियुक्ति की अन्य शर्तेः
प्रतिनियुक्ति के आधार पर नियुक्ति के लिए सभी निबन्धन एवं शर्ते कार्मिक एवं प्रषिक्षण विभाग के कार्यालय ज्ञापन क्रमांक 6/8/2009-स्था. (पे-2) दिनांक 17.6.2010, समय समय पर संषोधन से नियंत्रित होंगे।
आयु सीमाः प्रतिनियुक्ति हेतु नियुक्ति (अल्प अवधि संविदा नियुक्ति सहित) के लिए अधिकतम आयु सीमा आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि को 56 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन, निर्धारित प्रपत्र (अनुलग्नक1 एवं अनुलग्नक 2) में, पिछले पांच वर्षो 2015-16 से 2019-20 की वार्षिक गोपनीय प्रतिवेदन (एसीआर/एपीएआर) की सत्यापित प्रति के साथ उचित माध्यम से सचिव, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार, कक्ष क्रमांक 502 सी विंग, शास्त्री भवन, नई दिल्ली 110001 को, रोजगार समाचार/ इम्प्लोईमेन्ट न्यूज में इस विज्ञापन के प्रकाशित होने की तिथि 23-05-2020 से 45 दिनों के अंदर भेज सकते हैं। अपूर्ण आवेदन अथवा अंतिम तिथि के उपरांत प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जायेगा।
टिप्पणीः
1. अन्यथा सुयोग्य उम्मीदवारों के मामले में सक्षम प्राधिकारी के विवेक पर अर्हताओं में ढील दी जा सकती है।
2. यदि चयन के स्तर पर सक्षम प्राधिकारी का यह विचार हो कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रिक्त पद भरने के लिए इन श्रेणियों के ऐसे उम्मीदवारों के पर्याप्त संख्या में उपलब्ध होने की संभावना नहीं है जिनके पास अपेक्षित अनुभव हो, तो सक्षम प्राधिकारी के विवेक पर अनुभव के संबंध में अर्हताओं में ढील दी जा सकती है।