हथियार ऐसे उपकरण हैं जिनका प्रयोग अपराध या सुरक्षा उद्देश्य से किया जाता हैं| भारत के भिन्न भागो में बसते जनजातिय एवं अजनजतीय समूहों से इं.गा.रा.मा.सं. द्वारा संगृहीत किये गए हथियारों में लोहे का चाकू, भाला, हंसिया, कटाई के हथियार, चाकू, परशु, लोहे की ढाल आदि कुछ हैं| कुल संगृहीत हथियारों में से ज्यादातर हथियारों का संग्रह मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, असम, तमिलनाडु, आँध्रप्रदेश, केरल, बिहार एवं मणिपुर की मुरिया, सावरा, तोडा, बोंदो, कोटा, एवं गडावा आदि जनजातियो से किया गया हैं |
