जनजातीय साहित्य महोत्सव 2019

“जनजातीय साहित्य महोत्सव 2019”

इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय दिनांक 10,11 एवं 12 नवंबर, 2019 को अपने भोपाल परिसर में “जनजातीय साहित्य महोत्सव 2019” का आयोजन करने जा रहा है जिसमें जनजातीय साहित्य से जुड़े लेखकों, कवियों, कहानीकारों को अपने लेख, कविता, कहानियों पढ़ने-लिखने का और जनजातीय समुदाओं में निहित विविध परम्पराओं के पालन में आने वाली चुनौतियों को बताने तथा उनमें अर्तनिहित विशिष्ठता को प्रकट करने के लिए एक वैकल्पिक राष्ट्रीय मंच प्रदान कर रहा है।

जनजातीय लेखको, कवियों और कहानिकारों के साथ ही साथ ऐसे विशेषज्ञों को भी जो आदिवासी साहित्य के षोध में संलग्न, भाषा विशेषज्ञ, जनजातीय लिपि के जानकार तथा भारतीय जनजातीयो के प्रासंगिक मुद्दों से जुडे हुए लोगों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिये कार्यक्रम समन्वयक, श्री राकेष भट्ट से (मो. 9425005401) एवं सह-समन्वयक, श्री सुधीर श्रीवास्तव से (दूरभाष नम्बर 0755-2526543 एवं मो. 9617087456)पर संपर्क किया जा सकता है।

IGRMS, intend to provide an alternative national platform where tribal writers will join to read, recite their writings or perform their own diverse tradition along with other communities which may reveal the embedded uniqueness of human journey by negating the contested notion of ‘Mainstream’ VS ‘Periphery’ discourse. Keeping this broad frame within purview we like to initiate the annual event titled “Tribal Literature Festival-2019” (TLF-Bhopal) from 10th to 12 November 2019.

Along with tribal writers or poets or traditional story tellers, we also like to invite other scholars who are involved in research or engaged with tribal literature, language/script movements and other relevant issues concerning Indian tribes. For the more information following phone numbers may be contacted to programme coordinator, Shri Rakesh Bhatt on 9425005401 and Asst. coordinator, Shri Sudhir Shrivastava on 0755-2526543 & 9617087456.

Updated date: 20-09-2019 09:55:21