मानव संग्रहालय में अमूर्त धरोहर, मौखिक संस्कृति और पारम्परिक संगीत पर केंद्रित विन्टर स्कूल इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में दिनांक 29 नवंबर से 03 दिसंबर, 2018 तक विन्टर स्कूल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। अमूर्त धरोहर, मौखिक संस्कृति और

मानव संग्रहालय में अमूर्त धरोहर, मौखिक संस्कृति और पारम्परिक संगीत पर केंद्रित विन्टर स्कूल

इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में दिनांक 29 नवंबर से 03 दिसंबर, 2018 तक विन्टर स्कूल  कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। अमूर्त धरोहर, मौखिक संस्कृति और पारम्परिक संगीत पर केंद्रित इस 05 दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य सैद्धांतिक और प्रायोगिक ज्ञान को आपस में किसी पूर्व आवश्यक अनुभव के बिना जोड़ना है।

शीतकालीन विद्यालय के संयोजक श्री रॉल्फ किलियस, पूर्व क्यूरेटर, ब्रिटिश लाइब्रेरी एवं कतर फाउंडेशन पार्टनरशिप एंड कंसल्टेंट, राष्ट्रीय संग्रहालय कतर द्वारा पहले तीन दिनों में अमूर्त धरोहर, बौद्धिक संपदा कॉपीराइट एवं पारम्परिक सांस्कृतिक अभिव्यक्ति के बारे में बतायेगे  इसके साथ ही पारम्परिक संगीत का मौखिक इतिहास और उनकी ध्वनि प्रलेखन और फ़िल्मी प्रलेखन करने वाले लोगों से जुड़े नैतिक मुद्दों के बारे में विचार विमर्श किया जायेगा। कार्यक्रम के चौथे दिन व्यावहारिक प्रशिक्षण सत्र मे साक्षात्कार तकनीक, नीतिपरक मुद्दों, माइक्रोफोन और ऑडियो रिकॉर्डर के उपयोग का प्रशिक्षण दिया जायेगा। पांचवे दिन पारंपरिक संगीत एवं मौखिक इतिहास का ध्वनि प्रलेखन किया जायेगा।

न्यूनतम स्नातक डिग्री प्राप्त प्रतिभागी विन्टर स्कूल में प्रतिभागिता कर सकता है। इस कार्यक्रम में कुल 30 सीटें हैं जिसका आवंटन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा। इस कार्यक्रम हेतु पंजीयन शुल्क रु. 2000 है। इस कार्क्रम के लिए इच्छुक प्रतिभागी 26नवंबर, 2018 के पहले आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यक्रम समन्वयक, डॉ एस के पांडे से 9425080466 पर संपर्क किया जा सकता है।

Updated date: 21-11-2018 07:07:57