इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, भोपाल
आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर
मानव संग्रहालय की ऑनलाइन प्रदर्शनी श्रंखला पर आधारित
25 अप्रैल 2022 की प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होकर 26 अप्रैल 2022 की प्रातः 10 बजे तक
प्रथम पुरस्कार रु. 2000/-
द्वितीय पुरस्कार-1500/-
तृतीय पुरस्कार -1000/-
विजेताओं को ‘संग्रहालय मित्र’ की रु. 2000/- की वार्षिक सदस्यता भी निःशुल्क प्रदान की जायेगी
वीडियो देखने के लिए लिंक
1. https://youtu.be/lehPc_0GLPs
2. https://youtu.be/tCu7nsrx-CE
3. https://youtu.be/ViqBVFAqKdY
4. https://youtu.be/U-L1vVreqbg
5. https://youtu.be/2yVpy31Wc_U
6. https://youtu.be/6zn5P2UsWLY
7. https://youtu.be/2HDd6Rfs4_0
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हेतु लिंक https://forms.gle/CRoYNAaKPEn8RDuEA
(यह लिंक दि. 25 अप्रैल, 2022 को प्रत: 10 बजे से खुलेगी)
नियम एवं शर्तें:
1. यह ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता संग्रहालय (IGRMS)द्वारा अपनी मुक्ताकाश प्रदर्शनियों पर निर्मित “ऑनलाइन प्रदर्शनी श्रृंखला” पर आधारित हैं । इस श्रृंखला में 75 वीडिओ प्रस्तुतियाँ है जो संग्रहालय की वेबसाइट,यूट्यूब और फेसबुक आईडी पर उपलब्ध हैं । इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के प्रश्न तटीय गाँव एवं मरूगाँव मुक्ताकाश प्रदर्शनी पर चयनित 7 वीडियो पर आधारित होंगे, प्रतिभागियों को सलाह दी जाती है कि वह प्रश्नोत्तरी हल करने के पूर्व इन वीडियो को देख लें :
2.यह प्रतियोगिता हर माह की 25 तारीख को केवल भारतीय नागरिकों के लिये आयोजित की जाएगी । प्रश्नों के उत्तर देने हेतु ऑनलाइन विंडो 25, अप्रैल 2022 की सुबह 10:00 बजे से अगले दिन अर्थात 26 अप्रैल 2022 की सुबह 10:00 बजे तक खुली रहेगी।
3. विजेताओं की घोषणा हर माह 30 तारीख को की जाएगी ।
4. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजताओं को क्रमशः रु.2000, रु.1500 एवं रु.1000 की पुरस्कार राशि उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएगी। साथ ही विजेताओं को ‘संग्रहालय मित्र’की रु.2000/- मात्र की वार्षिक सदस्यता भी निःशुल्क प्रदान की जायेगी।
5. सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा ।
6. प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता शुरू करने के लिए प्रतिभागी से तीन सूचनाएं मांगी जाएंगी, नाम (हिन्दी एवं अंग्रेजी में), ईमेल और मोबाईल नंबर।
7. प्रश्नोत्तरी के लिए कुल प्रश्नों की संख्या 30होगी।
8. द्विभाषी प्रश्न दिए जाएंगे। प्रतिभागी केवल एक ही सबमिशन हिंदी या अंग्रेजी में कर सकते हैं।
9. प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में संग्रहालय स्टाफ भाग नहीं ले सकेंगे।
10. एक से अधिक प्रतिभागियों द्वारा अधिकतम समान अंक प्राप्त करने पर विजेता का चयन उनके द्वारा पहले उत्तर जमा करने के आधार (First come first serve basis) पर होगा |
11. इस प्रतियोगिता से संबन्धित किसी भी विवाद की स्थिति में निदेशक, इ.गां.रा.मा.सं का निर्णय अंतिम माना जाएगा।
आयोजक
इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय
शामला हिल्स, भोपाल -462002
संपर्क :
श्री राजेश गौतम-09691061992
श्री गीतू याईखोम-094024693482